हजारीबाग, मार्च 20 -- दारू प्रतिनिधि। दारू थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है। लड़की 17 मार्च को 11 वीं की परीक्षा देने के लिए सीएमएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हजारीबाग गयी थी, लेकिन अपने घर नहीं लौटी। लड़की की मां रितु देवी ने दारू थाना में नाबालिग लड़की की गायब होने का आवेदन दिया और एक मोबाइल नंबर दिया, जिससे उसके घर के छोटे मोबाइल पर कुछ दिन पहले कुछ टेक्स्ट मैसेज किए गए थे। थाना प्रभारी शफीक खान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कांड संख्या 35/25 में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में जुट गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के परिजनों से जो नंबर उपलब्ध कराया गया है, उसकी सीडीआर निकाली जा रहा है। नाबालिग लड़की को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...