सहरसा, दिसम्बर 30 -- पतरघट। पस्तपार पुलिस ने ठाढ़ी से एक नाबालिग लड़की का अपहरण किये जाने के मामले में प्राप्त आवेदन के आलोक में रिपोर्ट दर्ज कर बरामदगी की कार्रवाई में जुटी हैं। पस्तपार पंचायत के ठाढ़ी निवासी एक पीड़ित पिता ने थाना अध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि 20 दिसंबर को उन्हीं के गांव का एक लड़का अन्य दो अज्ञात लड़के का सहयोग से उनकी 14 वर्षीय लड़की को ठाढ़ी बजरंगबली स्थान के समीप से बाइक पर बैठा कर फरार हुआ। खोजबीन करने पर लड़की वापस नहीं होने पर थाना में आवेदन देते कार्रवाई की मांग किया। थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लड़की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी हैं। लड़की की बरामदगी से अपहरण या प्रेम प्रसंग का मामले की खुलासा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...