सहरसा, दिसम्बर 8 -- सहरसा। बैजनाथपुर वार्ड 23 की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।महिला ने बताया कि 4 दिसंबर की सुबह 4:30 बजे बेटी को छह लोग जबरन हथियार के बल पर अपने साथ ले गए और विरोध करने पर महिला को धमकी दी गई। सभी आरोपी बैजनाथपुर के रहने वाले हैं।पीड़िता ने बताया कि इस मामले में पहले भी वह बैजनाथपुर थाना में शिकायत दर्ज करा चुकी है। इस मामले में थाना कांड संख्या 117/2024 दर्ज हुआ था, जो न्यायालय में लंबित है। महिला ने बताया कि मामले में अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपी लगातार उसे तथा उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं।महिला ने एसपी सहरसा से न्याय की मांग करते हुए नाबालिग बेटी की बरामदगी तथा आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...