भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर। इशाकचक थाना की पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी विषहरी स्थान का रहने वाला बताया गया है। उसके पास से नाबालिग लड़की भी बरामद हुई है। इशाकचक मोहल्ले के रहने वाली महिला ने ही आरोपी के खिलाफ बीते नवंबर में केस दर्ज कराया था। पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, पुलिस की टीम दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...