गढ़वा, मई 3 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। बंशीधर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जासा गांव से गायब एक नाबालिग बच्चे को कानपुर से बरामद कर सीडब्ल्यूसी के माध्यम से परिजन को सौंपा। पंद्रह दिन पहले भी बंशीधर नगर थाना पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चे को कानपुर से बरामद कर सीडब्ल्यूसी के माध्यम से परिजनों को सौंपा था। मामले में थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि बच्चे के लापता होने की शिकायत उसके पिता के द्वारा 28 अप्रैल को थाने में दर्ज कराया गया था। उसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा खोजबीन चालू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बरामद किए गए बच्चे ने बताया कि 28 अप्रैल को रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बनारस जाने वाली ट्रेन पर बैठ गया। कानपुर में टिकट निरीक्षक ...