बस्ती, मार्च 27 -- बस्ती। अभाविप कार्यकर्ताओं ने दुबौलिया क्षेत्र में नाबालिग की मौत पर विरोध जताते हुए थानाध्यक्ष का पुतला जलाया। अभाविप ने इस घटना को पुलिसिया लापरवाही करार देते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मांग किया कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। जिला संयोजक विकास कसौधन ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज हो। इसके बाद विधिक कार्रवाई की जाए। जिला संगठन मंत्री सात्विक श्रीवास्तव, बृजभूषण उपाध्याय, शिखर सिंह, विशाल गुप्ता, अमरेंद्र पांडेय, सिद्धांत यादव, विशाल कसौधन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...