गिरडीह, मई 29 -- गावां। गावां थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में गावां थाना पुलिस ने आरोपी युवक नवीन कुमार को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया है। मामले में नाबालिग के परिजन के द्वारा गावां थाना में कांड संख्या 55/25 के तहत विगत दिनों प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी। पुलिस ने मंगलवार रात्रि दोनों को बरामद किया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है जबकि नाबालिग का बयान दर्ज करवाने हेतु न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...