बक्सर, मार्च 10 -- बक्सर। नाबालिग बेटी के कथित अपहरण को लेकर पिता ने टाउन थाना में एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के एक मुहल्ले में रहने वाली चौदह वर्षीय नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया है कि बीते 5 मार्च को उनकी बेटी घर से बाहर गई तो फिर नहीं लौटी। इस बीच पता चला कि लड़की एक महिला के घर आती-जाती थी। उस महिला ने बताया कि गोलू नाम के एक लड़के से वह बातचीत करती थी। लड़की के पिता ने लड़के का मोबाइल नंबर देते हुए उसके खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...