सीतापुर, जून 27 -- रामकोट, संवाददाता। रामकोट इलाके में बीती रात शख्स ने भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर पत्नी की हत्या करा दी। बदमाश योजनाबद्ध ढ़ंग से रात के अंधेरे में घर घुसे और सोते वक्त बेटी के सामने उसकी मां का गला दबाया और डंडों से पीट पीटकर मार डाला। सुबह पति ने 112 नम्बर पर फोन कर पत्नी की हत्या होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो घटना खुलकर सामने आ गयी। रामकोट थाना इलाके के इलसियाग्रन्ट निवासी देशराज सिंह का विवाह 16 वर्ष पूर्व सुशीला सिंह के साथ हुआ था। देशराज का अपनी पत्नी सुशीला से कभी सामन्जस्य नहीं बन पाया। दोनों के एक 15 वर्षीय बेटी काजल भी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि देशराज सिंह अपनी पत्नी सुशीला सिंह के आर्केस्ट्रा डांस पार्टी में काम करने से नाराज था। बताया यह भी जा रहा है कि दोनों के बीच क...