अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- सद्दरपुर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र से नाबालिक बालिका को अपहृत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हकीमजोत (महुवारी) निवासी अनूप वर्मा पुत्र मंशाराम वर्मा बीते दिनों एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपहृत कर ले गया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अपहृता को बीते 14 अगस्त को बरामद कर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए न्यायालय में बयान दर्ज कराया। बीते बुधवार की रात्रि लगभग उतरेथू बाजार में एक इंटर कॉलेज के पास से अनूप वर्मा को विवेचक/उपनिरीक्षक विनीत कुमार सिंह ने हमराही प्रदुम्न यादव व हरिश्चन्द्र के साथ धर दबोचा। थानाध्यक्ष रितेश पांडेय ने बताया कि गुरुवार को आरोपी का चालान न्यायालय कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...