देवघर, जून 24 -- जसीडीह प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक संतोष कामती को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को नाबालिग रहस्यमय परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने गांव के ही संतोष कामती पर लड़की को बहलाकर भगाने का आरोप लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की। सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन से फरार होने के फिराक में है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने स्टेशन से दोनों को बरामद कर थाना ले आयी। पूछताछ के बाद युवक को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...