मधेपुरा, अप्रैल 19 -- कुमारखंड । श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगरवाड़ा पंचायत स्थित वार्ड छह में शुक्रवार को मामूली विवाद को लेकर एक बच्चे ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया गया कि मंगरवाड़ा वार्ड छह निवासी बिजेंद्र रजक के 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार का अपनी बहन के साथ झगड़ा हुआ। इससे से आक्रोशित होकर उसने जहर पी लिया। परिजनों ने आनन - फानन में इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। सीएचसी के चिकत्सिक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...