सिमडेगा, मई 13 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जामटोली बोखाटोली निवासी 14 वर्षीय नाबालिग मोहित डुंगडुंग ने मंगलवार की सुबह अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिजन घर के बाहर थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे फांसी के फंदे से उतारकर तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेजा। साथ ही यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...