फरीदाबाद, जून 14 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। चांदपुर गांव के बारात घर में 17 वर्षीय नाबालिग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में हुए झगड़े के बाद वह चला गया था। चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दोपहर एक बजे सूचना मिली कि गांव के बारात घर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतक नफीस के पिता मोहम्मद खान ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 10 बजे नफीस का घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह नाराज होकर घर से बाहर चला गया। परिवार को लगा कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटा। इसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने आकर बताया कि नफीस ने पंचायत के ब...