सीतापुर, जून 27 -- सकरन, संवाददाता। खेत में काम करने से मना करने पर हुई गाली गलौज के बाद घर आकर निशान्त ने अमित की गला दबाकर हत्या की थी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी के पिता ने शव को दुपट्टे से बांध कर लटका दिया। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को बाल सुधार गृह हरदोई व उसके पिता को जेल भेज दिया है | कस्बा सकरन में बिसवां मार्ग पर स्थित रामजीवन चौहान के घर के भीतर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे उसका 10 वर्षीय पुत्र अमित उर्फ भोला दुपट्टे से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव पीएम को भेजा था। बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित की मौत गला दबने के कारण होना सामने आया। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी निशान्त (13) को शक के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पुलिस द्वारा कड...