पलामू, मार्च 16 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में आदिम जनजाति परिवार की 14 वर्षीया किशोरी ने आत्महत्या कर ली है। घर में खाना पकाने को लेकर हुए विवाद के बाद कोठी महुआ गांव निवासी राजेश परहिया की पुत्री शिवलोचन कुमारी शुक्रवार की सुबह बहन के घर जाने की बात कहकर निकली और उसी दिन शाम में कोठी महुआ जंगल में चिलबिल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शिवलोचन ने अपनी साड़ी से ही फांसी लगाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...