सीतापुर, जून 12 -- सिधौली। 16 वर्षीय एक किशोर ने कीटनाशक पी लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने नाबालिग को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे चिकित्सकों ने केजीएमयू रेफर कर दिया। थाना कमलापुर के ग्राम सराय निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लवकुश पुत्र नरेंद्र ने गांव की ही एक आम की बाग में कीटनाशक जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसे देखकर लोगों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में उसे लखनऊ स्थित केजीएमयू रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...