धनबाद, मार्च 2 -- सिजुआ। ईस्ट बसूरिया ओपी के बौआकला बस्ती में एक नाबालिग युवक कृष कुमार साव (15) ने अपने ही घर में चादर का फंदा बनाकर छत से झूलकर आत्महत्या कर ली। मृतक भूली में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। वह अपने परिजनों से कुछ दिनों से अपने लिये कुछ सामाग्री खरीदने की मांग कर रहा था। किसी कारणवश नहीं दिये जाने के कारण क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर ईस्ट बसूरिया पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा किया। दूसरी ओर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। आसपास के लोगों के द्वारा सांत्वना दे रहे थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर वह अपने कमरे के दरवाजा को बंद कर सोने चला गया था। शाम तक दरवाजा नहीं खुलने पर उसके परिजनों ने दरवाजा खुलवाने के प्रयास किया, नहीं खुलने पर खिड़की से झांका तो छत से लटका हुआ था। मृतक दो भ...