बक्सर, अक्टूबर 9 -- बक्सर। नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से नाबालिग युवती घर से नगद व जेवर लेकर फरार हो गई है। इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित मां ने कहा है कि 16 वर्षीय बेटी ऑन लाइन फार्म भरने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...