संभल, नवम्बर 3 -- संभल। कहने को तो नवंबर का महीना यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है, लेकिन जनपद की सड़कों पर हालात इसके उलट हैं। गांव से लेकर शहर तक सड़कों पर अव्यवस्था और लापरवाही का आलम बना हुआ है। गांव-कस्बों के अलावा शहर में भी मुख्य सड़कों पर बाइकों पर तीन-तीन और चार-चार सवारियां बैठाकर लोग आराम से सफर कर रहे हैं। अधिकांश बाइक सवार बिना हेलमेट के चल रहे हैं। वहीं, कई जगहों पर महिलाएं और बच्चे भी बिना किसी सुरक्षा के इन बाइकों पर सवार दिखाई देते हैं। शहर के मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों और गलियों में ई-रिक्शा और ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन नाबालिग बच्चों के हाथों में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे नाबालिग न तो वाहन चलाने के नियम जानते हैं और न ही सड़क सुरक्षा के प्रति कोई समझ रखते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। यातायात माह के तहत ...