बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बखरी। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 से एक नाबालिग छात्र लापता हो गया है। जानकारी के अनुसार वार्ड 26 के काली स्थान निवासी मंचन राय का 14 वर्षीय पुत्र देवराज कुमार है। वह सांतवी कक्षा का छात्र है, जो बीते 9 सितंबर की सुबह करीब 6 बजे से घर से लापता है। छात्र की लंबाई लगभग पांच फीट बताई गई है और लापता होने के समय वह साधारण वेशभूषा में था। परिजनों ने सगे-संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। अंततः छात्र के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पुलिस से अपने पुत्र का पता लगाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...