शामली, जुलाई 29 -- कोचिंग जाने के दौरान छात्र को उठाने के बाद जंगल में ले जाकर मारपीट की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एसपी कार्यालय से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक नाबालिग छात्र को पहले थप्पड़ मारा जा रहा है। इसके बाद एक युवक को छात्र को पेड़ से सटाकर पकड़ता है, जबकि दो अन्य युवकों उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की जा रही है। इस संबंध में एक्स के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को शिकायत की गई है, जिसमें बताया गया है कि पीड़ित गांव जहानपुरा का है और वह कोचिंग के लिए जा रहा था। तभी रास्ते से उसे एक ग्रुप के युवकों ने उठाया और मारपीट की। इस मामले पर एसपी कार्यालय से संज्ञान लिया गया है। एसपी कार्यालय से कैराना कोतवाली पुलिस को वायरल वीडियो की जांच कर विधिक कार्रवाई...