गिरडीह, दिसम्बर 5 -- जमुआ, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने थाना में आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा बुधवार की शाम लगभग 3:30 बजे जमुआ ट्यूशन पढ़ने घर से निकली थी। शाम तक जब सभी बच्चे ट्यूशन से लौट आए, लेकिन नाबालिग बच्ची घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच शाम करीब 6:00 बजे एक अनजान मोबाइल नंबर 9288683856 से परिवार के मोबाइल नंबर पर फोन आया। परिजनों ने बताया कि कॉल रिसीव करने पर उनकी बेटी की आवाज सुनाई दी। जिसमें वह कह रही थी मैं हैदराबाद जा रही हूं। इतना कहकर फोन कट गया। इस घटना से परिवार दहशत में है और किसी अनहोनी की आशंका व्...