बिहारशरीफ, जून 12 -- नाबालिग छात्रा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी थाने की पुलिस ने शहर के पटेल चौक के पास छापेमारी कर भगाई गई नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपी दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी रौंदी गांव के कुंदन कुमार और कुणाल कुमार हैं। बीते नौ जून को अरियरी थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 साल की किशोरी को प्रेम प्रसंग में अगवा कर लिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद छात्रा की मेडिकल जांच करायी गयी है। इधर, अरियरी थाने की पुलिस ने हुसैनाबाद गांव में छापेमारी कर वारंटी रामदेव चौधरी को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...