भदोही, जनवरी 19 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि उनकी नाबालिग पुत्री जो कक्षा 10 की छात्रा है। करीब 15 दिनों से अपने नाना गोपीगंज कोतवाली के एक गांव में रह रही थी। आरोप है कि 12 जनवरी को शाम अंकित बिन्द थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं भगा ले गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है तथा नाबालिग छात्रा की बरामदगी के प्रयास तेज कर...