गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में नाबालिग छात्रा के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने मोहल्ले के ही युवक रिंकू और उसके परिजनों पर लड़की को बहला-फुसलाकर अपने कब्जे में रखने, परिवार को धमकाने और घर से नकद-जेवर चोरी करने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में छात्रा के भाई ने केस दर्ज कराया है। युवक का कहना है कि उसका 16 वर्षीय बहन 12वीं कक्षा की छात्रा है। परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि शाम करीब सात बजे रिंकू ने उनके पिता के पास फोन किया और एक वीडियो भी भेजकर दावा किया कि उसने उनकी बेटी से शादी कर ली है। साथ ही धमकी दी कि अगर परिवार इस शादी को स्वीकार नहीं करेगा तो वह वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। युवक का कहना है कि उनके परिजन रात नौ बजे रिंकू के माता-पिता से मिलने पहुंचे तो उन्हो...