बिजनौर, नवम्बर 18 -- नूरपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी कॉलेज पढ़ने गई छात्रा को राजस्थान का युवक बहला फुसलाकर ले गया। सोमवार को क्षेत्र के एक गांव निवासी ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 12 नवंबर को नूरपुर कॉलेज में पढ़ने गई थी, फिर घर वापस नहीं आई। पीड़ित पिता ने रिपोर्ट में लिखाया है कि तलाश करने पर पता चला कि उनकी पुत्री को गुड्डू निवासी राजस्थान अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है। वह पता निकालते हुए घर राजस्थान पहुंच गया तो उसके मां-बाप व भाई ने वादा किया था कि दो दिन में तुम्हारी लड़की को उनके घर पहुंचा देंगे, लेकिन वह अब न तो फोन उठा रहे हैं और न ही मेरी लड़की को पहुंचाया। पीड़ित ने आरोपी का मोबाइल नंबर देकर पुलिस से सहायता की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...