गाजीपुर, मई 13 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से कक्षा 8 की छात्रा को भगाने के मामले में युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। छात्रा 10 मई की सुबह 7.30 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश किया। कोई सुराग नहीं मिला। 11 मई को मोबाइल पर एक फोटो और जानकारी मिलने के बाद परिजनों को शक हुआ कि स्थानीय युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने युवक और उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की तो अपशब्दों का प्रयोग और धमकियां दी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...