बांदा, दिसम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से स्कूल गई एक नाबालिग छात्रा के लापता हो गई। थाने में पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज हुआ है। पिता ने तहरीर में बताया कि 24 दिसंबर की सुबह बेटी घर से सहोदिया देवी इंटर कॉलेज खटौरा पढ़ने जाने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। सभी जगह तलाश के बाद गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...