बरेली, फरवरी 22 -- शादी समारोह से नाबालिग चोर ने अपने साथियों के साथ दूल्हे के पिता का बैग चोरी कर लिया, जिसमें करीब सवा दो लाख रुपये की नकदी थी। नाबालिग चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शाही के गांव दुनका में रहने वाले वेदप्रकाश ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात पीलीभीत बाईपास स्थित फहम लॉन में उनके बेटे का शादी समारोह था। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे शादी हाल से उनका बैग चोरी हो गया। बैग में शगुन के लिफाफों समेत करीब सवा दो लाख रुपये की नकदी थी। बैग चोरी होने की जानकारी होने पर उन लोगों ने बारातघर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो एक नाबालिग लड़का बैग ले जाते हुए नजर आया। सूट बूट पहने नाबालिग चोर ने की वारदात सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि बैग चुराने वाला लड़का नाबालिग है। वह सूट बूट पहनकर शादी समारो...