नोएडा, अक्टूबर 10 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा-1 में नाबालिगों का गिरोह सक्रिय है। सेक्टरवासियों का दावा है कि वे बंद घरों को निशाना बना रहे हैं। यह गिरोह घर में खड़ी साइकिल, अंदर लगी टोटियां और लोहे की जालिया चोरी कर रहे हैं। एक मकान में टोटी चोरी करते हुए नाबालिग कैमरे में कैद हो गया। लोगों ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस नाबालिगों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...