गाज़ियाबाद, जनवरी 16 -- गाजियाबाद। संयुक्त जिला अस्पताल से नाबालिग गर्भवती को उपचार न देने के मामले में जांच शुरू हो गई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को पीड़िता से संपर्क किया और बयान दर्ज कराने को कहा गया। जिससे मामले की जांच करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की जा सकें। रजापुर निवासी मजदूर की पत्नी को कई बार संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में लाया गया। आरोप है कि अस्पताल ने यह कहकर इलाज करने से इंकार कर दिया कि उनकी पत्नी मौसम कम उम्र में गर्भवती हुई है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता का कहना है कि मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन गंभीर है। पीड़िता से संपर्क किया गया है। जल्द ही पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे। जांच बाद दोषी मिलने पर संबंधित स्टाफ या चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...