बदायूं, सितम्बर 13 -- अलापुर। क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता महिला का आरोप है कि गुरुवार को दोपहर में उसकी बेटी गोबर डालने गई थी। इसी बीच गांव के ही भूप सिंह ने उसकी बेटी को बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर वह और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...