पिथौरागढ़, फरवरी 27 -- झूलाघाट। नेपाल सीमा पर यातायात उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। गुरुवार को थानाध्यक्ष आरती के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान एक नाबालिग वाहन चलाते हुए मिला। इसके अलावा दो दौपहिया वाहन चालक बगैर दस्तावेज के वाहन चलाते हुए मिले। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष आरती ने कहा कि यातायात नियमों को लेकर आगे भी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...