मथुरा, अगस्त 5 -- मंगलवार को राया कस्बा में पढ़ने आयी नाबालिग को गांव का ही युवक बहला फुसलाकर कर अपने साथ लेकर जा रहा था। तभी परिजनों ने पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने युवक सौंप दिया। एक गांव की किशोरी मंगलवार को अपने बाबा के साथ कस्बा राया में पढ़ने गयी थी। दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सादाबाद रोड पर नाबालिग को लेकर जा रहे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसे देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...