मुजफ्फर नगर, मई 11 -- नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी व्यक्ति ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री कक्षा 12 की छात्रा है। गत सोमवार की सुबह 8 बजे उसकी पुत्री घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान थाना छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा निवासी सोनू उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया। जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी जब उसकी पुत्री घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे इधर उधर तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी सोनू के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे...