शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- रिश्तेदारी में आई एक महिला की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना मदनापुर क्षेत्र की एक महिला ने 18 जून को तहरीर देकर बताया था कि हरियाणा के रैबाड़ी सिटी निवासी गौरव (22) से उनके परिवार की जान-पहचान थी। इसी दौरान उसने नाबालिग बेटी से दोस्ती कर ली और कांट में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान शादी के इरादे से उसे भगा ले गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को जशनपुर पुलिया के पास से उसे दबोच लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...