रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- किच्छा। नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नाबालिग को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग की मां ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि बीते 9 अगस्त को हैप्पी निवासी गोलगेट शांतिपुरी उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब परिजन हैप्पी के घर पहुंचे तो उसके परिवार वालों ने उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया। पीड़िता का कहना है कि हैप्पी के मित्र अविनाश ने भी उसकी पुत्री को भगाने में सहयोग किया। कोतवाली के एसएसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बीते सोमवार रात आरोपी निखिल गौड़ उर्फ हैप्पी को ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर से गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया गया।

हिंदी...