मधुबनी, फरवरी 25 -- घोघरडीहा। घोघरडीहा थाना क्षेत्र के अमहि पंचायत के वार्ड नं 09 मे सोमवार को उस समय एक चौकाने वाली घटना सामने आई, जब मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना की पुलिस ने युवक को नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी देवगौरा कुमार मुजफ्फरपुर के राम दयालू रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में मजदूरी करता था और अपने ही मोहल्लों की नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था। लड़की के माता के शिकायत के बाद कुढ़नी पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए युवक का पता लगाया और लड़की के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार देवगौरा कुमार घोघरडीहा थाना क्षेत्र के अमहि पंचायत के वार्ड नं 09 निवासी उमा कांत मुखिया का पुत्र है। वह मजदूरी के सिलसिले में मुजफ्फरपुर के राम दयालु स्टेशन के पास रहता था। लेकिन कुछ माह पूर्व में वह उसी मोहल्ला से नाबालिग ल...