संभल, जनवरी 4 -- असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने रविवार को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि नाबालिग 16 वर्षीय बेटी को 2 जनवरी को गांव का ही युवक बहला फुसलाकर अपने साथ घर से भगाकर ले गया था। जिसको पीड़ित व अन्य परिजनों ने काफी तलाश किया। काफी देर बाद बेटी युवक के घर मिल गई। पीड़ित तुरंत ही बेटी को लेकर थाने पहुंचा और युवक के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की मांग की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...