पाकुड़, नवम्बर 18 -- महेशपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 14 नवंबर की शाम एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को भगा ले जाने के नामजद आरोपित को पुलिस ने सोमवार शाम को सोनारपाड़ा चेकपोस्ट के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सोहबील गांव निवासी सूरज शेख उर्फ हुसैन है। मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर उसे पाकुड़ जेल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर नाबालिक के पिता ने थाना में आरोपित सूरज शेख के अलावे उसके माता-पिता एवं चाचा के खिलाफ नाबालिक को पहले फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज करते ही पुलिस ने घटना की त्वरित कार्रवाई करते हुए सूरज शेख को सोनारपाड़ा चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...