गाजीपुर, जनवरी 19 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रविवार को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि 15 जनवरी को उसकी नाबालिग पुत्री को अंकुर राजभर तथा रामचंद्र राजभर ने साजिश के तहत बहला फुसला कर कहीं भाग ले गए। लड़की के बारे में पूछताछ तथा पुलिस को शिकायत करने पर मेरी पत्नी के मोबाइल नंबर पर जान से मारने की धमकी भी आ रही है। प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद राजनयन ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...