गिरडीह, फरवरी 8 -- बेंगाबाद। नाबालिग को भगानेवाले किशोर को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया है। वहीं नाबालिग को मेडिकल जांच के बाद 164 के बयान के लिए गिरिडीह कोर्ट भेजा गया है। यह मामला बेंगाबाद थाना के एक पोक्सो एक्ट से जुड़ा हुआ है। इस सिलसिले में नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था। आवेदन के अधार पर किशोर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि 04 फरवरी की रात्रि के लगभग 8:30 बजे नाबालिग लड़की सरस्वती मां प्रतिमा विसर्जन के साथ निकाली गई जुलूस को देख रही थी। इस बीच चपुआडीह पंचायत निवासी एक किशोर एक अन्य सहयोगी के साथ नाबालिग के घर के पास बाइक से पहुंचा। बहला फूसलाकर एवं शादी की नीयत से दोनों नाबालिग को बाइक से लेकर फरार हो गए। परिजन हो हल्...