फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- बल्लभगढ, संवाददाता। गांव मिर्जापुर में एक कंपनी में काम करने वाली 17 साल की एक नाबालिग किशोरी गुरुवार दोपहर 12 बजे से लापता है। वह कंपनी से घर जाने के लिए कह कर निकली थी। किशोरी के पिता को शक है कि उसके पड़ोस का एक युवक उसकी बेटी को भगाकर ले गया है। पुलिस ने गुरुवार की रात मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी तीन बेटी गांव में ही एक कंपनी में काम करती है। उसकी 17 साल की बेटी गुुरुवार को कंपनी से 12 बजे घर आने के लिए निकली थी। जो घर और कंपनी वापिस नहीं पहुंची। तभी उसने छानबीन में पाया और उसे शक है कि उसकी बेटी को पड़ोसी अकुंर भगाकर ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...