पिथौरागढ़, अप्रैल 27 -- बेरीनाग। नगर के थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को भगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि शुक्रवार को महिला ने पुलिस को तहरीर दी। महिला ने अंकित कुमार पर आरोप लगाते हुए बेटी को भगाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। रविवार को थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार को किशोरी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। टीम में एसआई पूजा महरा, मोहन सिंह, नरेंद्र मेहता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...