लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगंज सेक्टर एन स्थित पार्क में कुछ नाबालिग लड़कों ने एक लड़के को जमकर पीट दिया। उस पर बेल्ट चलाई। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। थाना प्रभारी विकासनगर आलोक कुमार सिंह के मुताबिक वीडियो वायरल हुआ है। उसकी जांच की जा रही है। नाबालिग बच्चों में मारपीट हुई है। अभी तक इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। वीडियो के आधार पर लड़कों को चिंह्नित किया जा रहा है। वीडियो अलीगंज सेक्टर स्थित पार्क का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...