बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- पहासू के एक गांव में दूसरी जाति का युवक नाबालिग किशोरी को बहलाफुसला कर ले गया। पिता की तहरीर पर गांव के ही युवक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी पप्पू सिंह ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि गांव का ही दूसरी जाति का युवक उसकी नाबालिग पुत्री को देर रात बहला फुसलाकर कर ले गया है। पीड़ित की की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रोबिन के खिलाफ अनुसूचित जाति अधिनियम तथा अन्य संगत धाराओ में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...