लखीसराय, मई 4 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। झारखंड राज्य के गोड्डा जिले के महगामा थाना के क्षेत्र के एक नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें एक और युवक के साजिश में शामिल होने का आरोप है। नाबालिग अपने ननिहाल ट्रेन से जा रही थी। अभयपुर में गत शुक्रवार को बेगूसराय जिला व सीमा वर्ती शाम्हो दियारा थाना क्षेत्र के अकहा कूरहा गांव के ग्रामीण नाबालिग को अभयपुर से बहला फुसला व बुरी मंशा से सूर्यगढ़ा लेकर आए। पीड़ित पिता को भी सूचना पुलिस ने दी थी। थानाध्यक्ष भगवान राम ने पुष्टि की है। नाबालिग को सोमवार को लखीसराय कोर्ट ब्यान दर्ज कराने के लिए ले जाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...