लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस शिवाला तिराहा से गिरफ्तार किया है। लड़की को पुलिस पहले ही परिजनों के सुपुर्द कर चुकी है। प्रभारी निरीक्षक मितौली महेश पाठक ने बताया कि गुरुवार को नाबालिक लडकी को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक आफताब उर्फ नन्हके निवासी ग्राम दतेली खुर्द थाना मितौली को शिवाला तिराहा के पास से गिरफ्तार करते हुए पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...