मुजफ्फर नगर, जून 15 -- नाबालिग को बहका फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का गांव के युवक पर आरोप लगाया गया है। परिजनों ने किशोरी की बरामदगी की गुहार लगाई है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बीते 10 जून की सुबह उसकी 15 वर्षीय पुत्री को सनी नामक युवक निवासी गांव भैंसा थाना मवाना जनपद मेरठ बहका फुसलाकर कहीं ले गया। पिता ने पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी सनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...